
जिले में जनसुनवाई आयोजित, 52 आवेदनों का किया गया निराकरण
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 अगस्त।
जिले में मंगलवार को कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान जिले भर से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो सका उनमें आवेदकों को समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम भारती मेरावी, सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
विभिन्न समस्याओं का निराकरण
जनसुनवाई में शिकायतकर्ता चैन सिंह ने बताया कि एनजीओ ने किराए के मकान का कई महीनों से भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते मकान मालिक आर्थिक संकट और परेशानियों का सामना कर रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हितग्राही मोहन सिंह पारासर ने बताया कि भूमि होने के बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम भाजीटोला निवासी डागेश्वर ने बताया कि वह नल-जल योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई की समस्या से परेशान हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी आवेदकों से चर्चा की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है और प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।