
नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना: छात्रों के लिए वरदान
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 अगस्त।
मध्य प्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत एकीकृत बालक माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में कक्षा 6वीं के छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करना है।
योजना के मुख्य बिंदु:
– पात्रता: कक्षा 6वीं और 9वीं में अध्ययनरत छात्र जिनके घर से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या अधिक है।
– साइकिल वितरण: विद्यालय स्तर पर पात्र विद्यार्थियों की सूची बनाकर ऑनलाइन भेजी जाती है और चयनित छात्रों को साइकिल वितरित की जाती है।
– लाभ: छात्रों को विद्यालय आने-जाने में आसानी होगी और पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।
– आवेदन प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया स्वतः होती है, अर्थात विद्यार्थी को कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती है।
इस योजना के तहत, मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की हैं। योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जाता है, और यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी पात्र छात्र योजना से वंचित न रहे।