
जिला जेल डिंडौरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, बंदियों को मिले अधिकारों की जानकारी
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 अगस्त।
डिंडौरी। शुक्रवार को जिला जेल डिंडौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकान्ता वैश्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरजेश सनौडिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष कुमार केशरवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान न्यायाधीश शशिकान्ता वैश्य ने जेल के बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याएं सुनीं तथा जेल की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जेल उप अधीक्षक को आवश्यक सुधारों के निर्देश भी दिए। साथ ही बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के तहत उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
नेशनल लोक अदालत के लिए अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शशिकान्ता वैश्य के मार्गदर्शन में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु अधिवक्ता बार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में न्यायाधीश वैश्य ने अधिवक्ताओं से एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, क्लेम, सिविल, एमजेसी निष्पादन जैसे राजीनामा योग्य मामलों में अधिकाधिक समझौते कराने का आग्रह किया। साथ ही लोक अदालत के लाभ जैसे समय की बचत, आपसी मतभेदों का समाधान एवं त्वरित न्याय के बारे में जानकारी देकर अधिक मामलों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष यूके पटेरिया, एमएल राठौर, रविंद्र गुप्ता, शिव कौशल, कमलेश सोनी, गिरजेश सनौडिया, आशीष केशरवानी एवं अन्य न्यायिक अधिकारी तथा अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित रहे।