वनाधिकार पत्रों के शीघ्र वितरण हेतु चौपालों का आयोजन, कलेक्टर ने की ग्रामीणों से सीधी बातचीत

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 31अगस्त।

करंजिया

पात्र किसानों को वनाधिकार पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने और लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में करंजिया विकासखंड के विभिन्न वनग्रामों में विशेष चौपालों का आयोजन किया गया। शनिवार को कलेक्टर नेहा मारव्या ने वनग्राम बावली, बिजौरी, जोगी गुवारा, भलवाही टोला, चौरादादर, सोनतीरथ, खारीडीह, नीमटोला सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया।

बावली चौपाल में मिले 15 आवेदन, सभी पात्र

वनग्राम बावली में आयोजित चौपाल में वनाधिकार पत्र के वितरण और संशोधन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्राम पंचायत सचिव ने जानकारी दी कि यहां अब तक 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो सभी पात्र पाए गए हैं और इन्हें वनमित्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, ग्राम बिजौरी के दो लंबित प्रकरणों (थान सिंह व जीवन सिंह) पर ग्राम समिति द्वारा दो दिवस के भीतर कार्रवाई कर पोर्टल में ऑनलाइन प्रविष्टि के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने रखीं मूलभूत सुविधाओं की मांग

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव में नवीन माध्यमिक शाला, पेयजल व्यवस्था और बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को ‘धरती आवा योजना’ के अंतर्गत आरईएस विभाग के माध्यम से आवश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

निर्देश दिए दो दिन में निर्णय लेकर पोर्टल में प्रविष्टि करें

कलेक्टर ने पटवारी, बीट गार्ड व सचिव को निर्देशित किया कि वे सरपंच के साथ बैठकर पात्रता की समीक्षा करें और शेष आवेदनों पर दो दिवस के भीतर निर्णय लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि करें, ताकि समय-सीमा के भीतर वनाधिकार पत्रों का वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000