
छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे डिंडोरी 31अगस्त।
बजाग (डिण्डौरी), 22 अगस्त 2025
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग द्वारा एक महत्त्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए क्षेत्र में संचालित समस्त शासकीय बालक-बालिका छात्रावासों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों की नियमित निगरानी और निरीक्षण की जिम्मेदारी संबंधित ग्रामों के हल्का पटवारियों को सौंपी गई है।
यह निर्णय बजाग अनुभाग में हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान पाई गई गंभीर कमियों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार, सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में संचालित संस्थानों का पाक्षिक निरीक्षण (मास में दो बार) करेंगे और निर्धारित प्रपत्र में निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के बिंदु इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:
1. छात्रावास: भोजन मीनू, रसोई व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालय, कमरों की सफाई, गद्दे-चादर, सार्थक ऐप पर उपस्थिति, अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति।
2. आंगनबाड़ी केन्द्र: बच्चों को नाश्ता एवं भोजन मीनू अनुसार मिलना, सफाई, शिक्षा, औषधियों की उपलब्धता, किचन गार्डन की स्थिति और बाल विकास योजनाओं का क्रियान्वयन।
3. विद्यालय: शौचालय, भवन की स्थिति, अध्यापन कार्य, शिक्षकों की उपलब्धता एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता।
4. उपस्वास्थ्य केन्द्र: निर्धारित दिनों पर खुलना, सीएचओ और एएनएम की उपलब्धता, दवाओं का स्टॉक और टीकाकरण की स्थिति।
निरीक्षण से पूर्व संबंधित संस्था प्रमुख को सूचना देना आवश्यक होगा। इस आदेश को “सर्वोच्च प्राथमिकता” के साथ अनुपालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को प्रतिलिपि भेजकर सूचित किया गया है।