
पिपरिया माल में युवक की करंट लगने से मौत का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे डिंडोरी 6 सितंबर।
शहपुरा (जबलपुर): शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया माल में पुलिया के नीचे मिले युवक के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शिकार के लिए खेत में लगाए करंटयुक्त फंदे में फंसकर युवक की मौत हो जाने के बाद शव को छुपाने की कोशिश की थी।
थाना शहपुरा में 28 अगस्त 2025 को दुर्वेन्द्र झारिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जीजा कपिल देव झारिया (उम्र लगभग 35 वर्ष) 26 अगस्त की रात लगभग 10 बजे घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, जिसके बाद 27 अगस्त को ग्राम पिपरिया माल और गनपुरा के बीच एक कच्ची सड़क की पुलिया के नीचे कपिल देव का शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे, जिससे शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कपिल देव की मौत बिजली के करंट लगने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान ग्रामीणों और परिजनों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी जंगली शूकर पकड़ने के लिए खेत में जीआई तार का फंदा बनाकर उसमें करंट प्रवाहित कर रहे थे। दुर्भाग्यवश, उसी फंदे में फंसकर कपिल देव की मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया था ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सघन जांच के चलते सच्चाई सामने आ गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी:
शहपुरा पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि खेतों में करंट लगाने जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें, क्योंकि यह न केवल अवैध है, बल्कि किसी की जान भी ले सकती है।