
बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रामीणों की अनूठी पहल: किसलपुरी में चंदे से शुरू हुआ स्कूल निर्माण
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 सितंबर।
अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के किसलपुरी गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा के प्रति अपनी गंभीरता और जागरूकता का परिचय देते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की है। वनवासी टोला के लोगों ने सामूहिक सहयोग से चंदा एकत्र कर स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
गांव में 1995 से संचालित प्राथमिक शाला का भवन वर्ष 2008 में बनाया गया था। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता खराब होने से महज तीन साल बाद ही भवन जगह-जगह से रिसने लगा। इस वर्ष बरसात से पहले अधिकारियों ने इसे जर्जर घोषित कर तोड़ दिया। अब गांव के 65 बच्चे 2 किलोमीटर दूर स्थित पुराने गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने स्वयं जुटाया धन, शुरू हुआ नया निर्माण
ग्रामीणों ने जब कई बार कलेक्टर नेहा मारव्या से नए भवन की मांग की और केवल आश्वासन ही मिला, तब पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश वनवासी और गांव के मुखिया हीरा लाल वनवासी ने बैठक आयोजित की। बैठक में मुखिया ने स्वयं एक लाख रुपए का सहयोग किया, वहीं प्रत्येक घर से दो-दो हजार रुपए का चंदा भी एकत्र किया गया। अब तक करीब तीन लाख रुपए की राशि जुटाकर भवन का निर्माण डोर लेवल तक पहुंच चुका है। ग्रामीण आगे भी चंदा इकट्ठा कर भवन को पूरा करने की तैयारी में हैं।
समाज भी आगे आया सहयोग के लिए
गांव के उपसरपंच विनोद पाठक ने बताया कि इस नेक कार्य में अन्य समाज के लोग भी सहयोग देने को तैयार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है और सरकार का इंतजार करने से बच्चों का भविष्य दांव पर लग सकता था।