एसक्यूएमएफ फ्रेमवर्क के तहत जनशिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 12 सितंबर।सक्षम कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डिंडोरी ब्लॉक में जनशिक्षकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कार्यक्रम समन्वयक महारन प्रताप सिंह परमार के निर्देशन में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय और नीरज तिवारी ने जनशिक्षकों को मॉनिटरिंग और मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।

अब जनशिक्षक साप्ताहिक निरीक्षण कर गतिविधियों का आकलन करेंगे और वास्तविक समय में फीडबैक देंगे। एसक्यूएमएफ फ्रेमवर्क के अंतर्गत वे संकुल स्तर पर संयुक्त निरीक्षण (जॉइंट विजिट) भी करेंगे और मॉडल सक्षम विद्यालयों का चयन करेंगे।

शिक्षा विभाग का मानना है कि इस पहल से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि जनजातीय छात्रों को जीवन कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस कदम आगे बढ़ेंगे।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000