
योजना की नहीं मिलती है जानकारी – किसान
जनपथ टुडे 11/11/2024 भारतीय किसान संघ कि महत्वपूर्ण बैठक आयेाजित की गई। बैठक में कृषि, जल, विद्युत, व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में किसानाें की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए विभाग बार चर्चा की गई जिसमें कृषि विभाग के बीजों को वितरण प्लान कर सभी पंचायत तक पहुंचे इस पर चर्चा किया गया। किसानों ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पाती, जिससे किसान समय में ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पाते। सीमित किसानों को ही योजनाओं का लाभ मिल पाता है। इस विषय पर पर्याप्त प्रचार-प्रसार के लिए चर्चा की गई। साथ ही विद्युत विभाग में जिन गांवों में वोल्टेज की समस्या है वहां के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने पर सहमति बनी। इसी तरह जल संसाधन विभाग मेंहदवानी विकासखंड में नहरों की मरम्मत कराकर समय पर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांगी। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं विस्तार अधिकारी के साथ ही सभी विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article