
अंतिम छोर के किसानों को लाभान्वित करने ‘कृषक भाईचारा अभियान’ हुआ शुरू
जनपथ टुडे डिंडोरी 16 सितंबर।
एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन की अनूठी पहल
डिंडौरी। छोटे तबके के किसानों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बजाग क्षेत्र में ‘कृषक भाईचारा अभियान’ की शुरुआत की गई है। यह अभियान एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन की पहल पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत राजस्व, कृषि, पंचायत, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास जैसे विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमें गांव-गांव जाकर संवाद शिविर आयोजित कर रही हैं। इन शिविरों के माध्यम से किसानों को शासन की योजनाओं, लाभकारी योजनाओं की पात्रता तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
अब तक अभियान की टीम 132 ग्रामों तक पहुंच चुकी है। इसी क्रम में आज बघरेली खुर्द, सुंहादादर सहित कई गांवों में टीमों ने पहुंचकर किसानों से संवाद किया और योजनाओं की जानकारी दी।
अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर तक के किसानों को जागरूक कर उन्हें शासन की सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम से छोटे किसान भी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे।