
खाद की कालाबाजारी : शाहपुर
जनपथ टुडे डिंडोरी 17 सितंबर।
शहपुरा। खाद की कालाबाजारी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शहपुरा तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने नगर में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से भंडारित यूरिया और डीएपी खाद बरामद की गई।
मकान से बरामद यूरिया व अन्य खाद
जानकारी के अनुसार, शहपुरा नगर के राजेंद्र साहू के मकान में खाद का स्टॉक जांचा गया। मौके पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी और राजस्व टीम मौजूद रही। जांच में 19 बोरी यूरिया और 11 बोरी अन्य खाद पाई गई। राजेंद्र प्रसाद द्वारा बुक क्रमांक 4446 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की रसीद प्रस्तुत की गई।
बीज भंडार से खरीदी की पुष्टि
वहीं, आशीष बीज भंडार शहपुरा से छह बोरी यूरिया खाद खरीदे जाने की जानकारी मिली। संपर्क करने पर दुकान संचालक आशीष सोनी ने छह बोरी विक्रय किए जाने की पुष्टि की।
सात बोरी यूरिया का नहीं मिला हिसाब
जांच के दौरान सात बोरी यूरिया खाद का कोई हिसाब नहीं दिया गया, जिस पर प्रशासन ने संदेह जताया है। कार्रवाई के बाद आगे की जांच की जा रही है।