अतिथि शिक्षकों का भोपाल में जोरदार प्रदर्शन

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 17 सितंबर।

 

अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण एवं अन्य मांगों को लेकर स्कूल आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश भर के अपने संगठनों के साथ भोपाल की सरजमीं अम्बेडकर पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें पूरे प्रदेश के कोने से आए लगभग 8000 से 10,00 अतिथि शिक्षको ने भाग लिया और अपनी मांगों को रखा इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में डिण्डोरी अतिथि शिक्षक संघ के ऊर्जावान मुखर जिलाध्यक्ष श्री इमरान मलिक के नेतृत्व में लगभग 100-150 जिले के अतिथि शिक्षण ने भाग लिया अपनी जबरदस्त प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई जिसके चलते प्रदेश स्तर पर पहली बार, डिण्डोरी जिला को मंच से अपनी बात कहने का मौका मिला जिसमें अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान मालिक ने कहा कि जब से अतिथि शिक्षक पद का सृजन हुआ तब से आज दिनांक तक अल्प मानदेय पर भी पूरी निष्ठा एवं समर्पण से अतिथि शिक्षक अपना कार्य करते आ रहे हैं देश का भविष्य संवार रहे है, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा भविष्य आज भी असुरक्षित हैं।अपने भविष्य को सुरक्षित करने अपने अधिकारों और सम्मान के लिए प्रदेशव्यापी आह्वान पर हम शिक्षकों ने भाग लिया ज्ञातव्य हो इस महत्वपूर्ण आंदोलन को सरकार भी अनदेखा नहीं कर सकी और कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दुरसंचार के माध्यम से अपना उद्‌गार दिया और कहा कि सरकार पूरी तरह से आपके अनिष्य की चिंता ही और नई नीति का निर्माण किया जा रहा।

जिसमें आपके भविष्य की चिंता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के ही जिस प्रकार से अतिथि शिक्षक अपनी पूरी ईमानदारी से प्रदेश के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर है उसी तरह सरकार भी आपके कार्य के प्रति सहज है कार्यक्रम में मंचसीन श्री जगदीश यादव (अध्यक्ष राज्य शिक्षा) भय की वरिष्ठ लोग थे सभी ने अपने अपने उद्बोधन में हम अतिथि शिक्षक के साथ उनके द्वारा दिये जाने वाले ज्ञापन में उचित माँग है। जिसक सभी अन्य संघ लोग मिल जुलकर समर्थन करते है। इसी तरह समय समय पर आप अपनी मांग सरकार के सामने रखिए जो उचित उसने मानदेय के अनुरूप होगा उसका सदैव समर्थन करते रहेंगे। अतिथि शिक्षक अपना कार्य सदैव लग्न एवं समर्पण से करता आ रहा हो जिसका परिणाम हर वर्ष परीक्षाफल में देखने को मिलता है ।

डिंडोरी जिले में शामिल अतिथि शिक्षक जिला कार्यकारणी सदस्य जीतेश गायकवाड़, लक्ष्मीनारायण यादव, निरुपमा नामदेव, अनुराधा बरमैया, शरद संग्राम, रविन्द्र सुरेश्वर, इशाक अली, प्रेम वाष्पे, आनंद कटारिया, विजय पट्टा, चंदन यादव विदेंद्र दुबे सहित अन्य अतिथि शिक्षक कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने में सक्रिय भूमिका डिंडोरी जिले ने निभाई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000