
दफ्तर बना जुआ अड्डा
जनपथ टुडे डिंडोरी 21 सितंबर।
ड्यूटी के दौरान जुआ खेलते दिखे वनकर्मी, सरकारी दफ्तर बना जुआ का अड्डा
शाहपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ वन विभाग के कर्मचारी ऑन ड्यूटी जुआ खेलते हुए कैमरे में कैद हो गए। सरकारी कार्यालय के सभा कक्ष में ताश-पत्तों के जरिए जुआ खेलते कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार यह सरकारी दफ्तर है या जुए का अड्डा। कार्यालय परिसर में बैठकर जुआ खेलने का यह जीता-जागता उदाहरण प्रशासनिक लापरवाही और अनुशासनहीनता को उजागर करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों को इस तरह जुए का गढ़ बना देना बेहद शर्मनाक है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई की जाती है और संबंधित कर्मचारियों पर किस तरह की सख्ती होती है।