
चरनोई भूमि में दबंगों का अतिक्रमण : ग्रामीणों की शिकायत
जनपथ टुडे डिंडोरी 21 सितंबर।
समनापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेमपुर के ग्राम खुड़िया स्कूल टोला से चरनोई भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के गौचर गौठान (चरनोई भूमि) को कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत पर हल्का पटवारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार चिन्हांकन कर पंचनामा तैयार किया। उन्होंने कागजी कार्रवाई कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने का आश्वासन दिया है।
प्रदेश सरकार के नियमानुसार प्रत्येक गांव में दो प्रतिशत भूमि चरनोई के लिए छोड़ी जानी चाहिए, लेकिन वास्तविकता यह है कि अधिकांश गांवों में चरनोई भूमि पर अतिक्रमण हो चुका है। पशुपालकों के पास मवेशी चराने के लिए जगह नहीं बची है। यहां तक कि नदी-नालों तक पर कब्जा हो गया है, जिससे मवेशियों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। कई जगह तो नाले ही गायब हो गए हैं और नदियों की चौड़ाई घटाकर उनमें खेती की जा रही है।
इन हालातों से पशुपालन से किसानों का मोहभंग होता जा रहा है, जबकि सरकार किसानों को पशुपालन बढ़ावा देने के लिए 25% तक का अनुदान उपलब्ध करा रही है। यदि नदी, नाले और चरनोई भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए तो किसानों को पुनः पशुपालन की ओर लौटने की संभावना बढ़ सकती है, जिससे दुग्ध उत्पादन और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शासकीय भूमि का बंटवारा कर निजी नामों में दर्ज कर दिया गया है और रकवा तक बढ़ा दिए गए हैं। अब यदि नए पटवारी सीमांकन करेंगे तो विवाद, झगड़ा और मारपीट जैसी स्थितियां स्वाभाविक हैं।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक चरनोई व शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं होगी, किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान संभव नहीं है।