
कुंवर होशियार सिंह ठाकुर का निधन
जनपथ टुडे डिंडोरी 22 सितंबर।
अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के वंशज, सम्माननीय वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान कुंवर होशियार सिंह ठाकुर (शाहपुर, डिंडोरी) का आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को जबलपुर में लगभग दोपहर 01 बजे हृदयाघात के कारण देवलोक गमन हो गया।
आपके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। आप एक सरल, सहज, मिलनसार और समाजहित के प्रति सदैव समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। आपने अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंतिम संस्कार
📍 दिनांक : 23 सितम्बर 2025 (मंगलवार)
🕙 समय : प्रातः 10 बजे
🏡 स्थान : गृहग्राम शाहपुर, डिंडोरी (स्थानीय श्मशान घाट)
स्वर्गीय होशियार सिंह ठाकुर को उनकी अच्छी यादें उनके गुणों और उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। ठाकुर होशियार सिंह के निधन पर समाज से सभी लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। और प्रार्थना की है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति दें।