
तीन बच्चो की जलकर मौत, बरगांव
जनपथ टुडे, मार्च 23,2020, अभी अभी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 11.30बजे
गाड़ासरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरगांव में आग में जल कर तीन 3 बच्चों की हुई मौत।
बताया जा रहा है कि बरगांव निवासी संभु सिंह बट्टी और सूरज सिंह बट्टी ये दोनों भाई थे इन दोनों भाइयों के निजी के खेत मे बने झाला(झोपड़ी)में एक 5वर्ष की बच्ची,एक 4 वर्ष की बच्ची और एक 2 वर्ष का लड़का झोपड़ी में थे।सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि अचानक झोपड़ी में आग लगने से तीनों मासूमों की जल कर मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस द्वारा पंचनामा प्रतिवेदन बना मामले को जांच में ले लिया गया है।