पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडौरी में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस का कार्यक्रम

Listen to this article

जनपद टुडे 24 सितंबर

राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस पर बच्चों को पिलाई गई कृमिनाशक दवा आज राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडौरी में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं डिंडौरी विधायक श्री ओमकार मरकाम उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय राज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजकुमार डोंगरे, डीटीओ डॉ. मनोज उरैती, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयश्री मरावी, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश राज सहित स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे कृमिनाशक दिवस कार्यक्रम में बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर कृमिनाशन अभियान की शुरुआत की गई। जिले में 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 2,95,916 बालक/बालिकाओं तथा 20 से 49 वर्ष तक की 52,799 सामान्य महिलाओं को कृमिनाशन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर बताया गया कि 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की आधी गोली चूरकर साफ पानी के साथ दी जाएगी। 02 से 03 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की पूरी गोली चूरकर साफ पानी के साथ दी जाएगी।

03 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की पूरी गोली चबाकर या साफ पानी के साथ खिलाई जाएगी। जिले में छूटे हुए बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने हेतु 26 सितम्बर 2025 को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य एन.ए.खान, श्री रामराय माली, श्री अजय कुमार, श्री के.आर. मीना, श्री मुकेश कुमार मीना, श्री राजेश पाल (पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडौरी), जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिलीप कछवाहा, जिला समन्वयक श्री ओमप्रकाश उरैती तथा खंड कार्यक्रम प्रबंधक विक्रमपुर श्री दिलग्बर बिलागर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000