
बजाग में आयोजित हुई अल्पविराम परिचय कार्यशाला
जनपथ टुडे डिंडोरी 26 सितंबर।
कार्यशाला में पंचायत, राजस्व, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों रहे मौजूद
“आनंद आंतरिक अनुभूति का विषय है, खुशी, शांति और संतुष्टि को मिलाकर ही आनंद की अनुभूति होती है”, इसी संदेश के साथ राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 26 सितंबर 2025 को बजाग विकासखंड में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। “हमको मन की शक्ति देना” प्रार्थना के पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से किया गया।
सत्र की शुरुआत मास्टर ट्रेनर सोहन साहू ने की, जिसमें प्रतिभागियों ने अपना नाम, बचपन का नाम और रुचियां साझा कीं। तत्पश्चात आनंद विभाग का परिचय वीडियो दिखाया गया और उस पर चर्चा की गई।
मास्टर ट्रेनर मंजूषा शर्मा ने “मेरा आनंद क्या है, कब घटता है और कब बढ़ता है” विषय पर गतिविधि आधारित सत्र लिया। इसके बाद अजीत महतो ने “जीवन के लेखा-जोखा” पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों के अनुभव साझा कराए। लंच ब्रेक के बाद रजनी बैरागी ने खेल गतिविधि कराई। मास्टर ट्रेनर एवं जिला संपर्क व्यक्ति ने भी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
अंतिम सत्र में अल्पविराम कार्यक्रम से निरंतर जुड़ने और अभ्यास की आवश्यकता पर चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों से कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला समन्वयक ने कहा- “अपने कार्य में आनंदित रहना, आत्म-परिवर्तन की आवाज सुनना और दूसरों को भी परिवर्तन के लिए प्रेरित करना ही समाज और देश बदलने का मार्ग है। अपने जीवन में खुशी, शांति और संतुष्टि को मिलाकर ही वास्तविक आनंद प्राप्त होता है, यही अल्पविराम की अनुभूति है।”
अंत में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आभार प्रदर्शन श्रीमती अंजु दुबे ने किया। कार्यशाला में मेंटर्स एवं नवांकुर ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, सरपंच श्रीमती कौशल्या कुशराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जतिन ठाकुर, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान, विकासखंड समन्वयक श्रीमती अंजु दुबे तथा आनंद विभाग से अजीत महतो, मंजूषा शर्मा, सोहन साहू, राकेश गुप्ता, रजनी बैरागी एवं आनंदम सहयोगी नर्मदा प्रसाद सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट