
आदर्श महाविद्यालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत रैली और नुक्कड़ नाटक बस स्टैंड और जिला अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान
जनपथ टुडे डिंडोरी 26 सितम्बर।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत जिला चिकित्सालय ,ऑटो स्टैंड एवं बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही रैली एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता अभियान से आम लोगों को जुड़ने के लिए जागरूक किया गया ।
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर परिषद में समापन कर नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया l
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार कोस्ट के मार्गदर्शन में डॉक्टर अनुपम सिंह बघेल डॉक्टर अमृता सिंह चौहान एवं डॉक्टर शारदा प्रसाद सिंह द्वारा सम्पन्न कराया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट