
पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चकाजाम
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 सितंबर।
छाटा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह पानी की समस्या को लेकर डिंडोरी-बिछिया स्टेट हाईवे जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि नल जल योजना के बावजूद ग्राम पंचायत केवल सप्ताह में तीन से चार दिन ही पानी की आपूर्ति करती है, जो पर्याप्त नहीं होता। बोरवेल से भी पानी नहीं मिलने पर मजबूर होकर ग्रामीण सड़क पर बर्तन लेकर बैठ गए।
सूचना पर नायब तहसीलदार सुखमन कुलेश और पीएचई इंजीनियर अंशुल बिसेन मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पानी की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ।