
एसडीएम रामबाबू देवांगन ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा
जनपथ टुडे डिंडोरी 28 सितंबर।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन ने शनिवार को जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय महाविद्यालय करंजिया, पीएम जनमन आवास, आंगनवाड़ी भवन खारीडीह, कान्दाटोला, पण्डरीपानी, तरच एवं पिपरिया में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
एसडीएम देवांगन ने निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी भवन निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए और जहां आवश्यक हो वहां सुधार कार्य तुरंत किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अधिकारियों से निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और उन्हें पारदर्शिता एवं गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण पर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग रिषभ कोकडिया, प्रबंधक मानव गजभिये सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।