
दिव्यांशु चौधरी होंगे जिला पंचायत डिंडोरी के नए सीईओ
जनपथ टुडे डिंडोरी 28 सितंबर।
राज्य शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिले में नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत की नियुक्ति कर दी है। हाल ही में जारी आदेश के अनुसार दिव्यांशु चौधरी को डिंडोरी जिला पंचायत का नया सीईओ पदस्थ किया गया है।
नए सीईओ दिव्यांशु चौधरी जिले में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं, पंचायत व्यवस्था की निगरानी और शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। उनसे उम्मीद जताई जा रही है कि वे पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की गति को और तेज करेंगे तथा पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देंगे।