आजाद अध्यापक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मागों पर चर्चा

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 28 सितम्बर।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के प्रांतीय आव्हान पर जिला इकाई डिंडोरी की रविवार को बैठक आयोजित की गई।

पुरानी पेंशन योजना बहाली को पहली प्राथमिकता

बैठक में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए एकजुट रहने एवं आगामी माह में भोपाल सम्मेलन के लिए चर्चा की गईं। बैठक एजेंडा में प्रथम नियुक्ति दिनाँक से सेवा अवधि मान्य करने के लिए प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण आंदोलन पर सहमति व्यक्त की गई। दिनाँक 2 नवम्बर 2025 को जबलपुर संभागीय सम्मेलन के लिए प्रत्येक ब्लाक से सहभागिता पर भी चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने सभी अध्यापकों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने एवं पहले कर्तव्य फिर अधिकार लिए प्रेरित किया ।

समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक अध्यक्ष के माध्यम से करें लिखित आवेदन

आजाद अध्यापक संघ की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक अध्यक्ष के माध्यम से लिखित आवेदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिया जाएगा जिस पर सहमति व्यक्त की गईं । अध्यापकों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण न होने पर जिला कार्यकारणी द्वारा जिला अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान का पूरा प्रयास किया जायेगा।

ई -अटेंडेंस का समर्थन

बैठक में ई -अटेंडेंस का समर्थन किया गया एवं नेटवर्क समस्या या किसी कारण से ई-अटेंडेंस न लगने पर उच्च अधिकारियों को संघ के माध्यम से अवगत कराया जायेगा ।किसी भी अध्यापक का ई -अटेंडेंस न लगने के कारण अहित नही होने दिया जायेगा। उपस्थित सभी अध्यापकों ने एक स्वर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिला सचिव भान सिंह बिलागर, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन लाल साहु ,सुनील कुमार शुक्ला , मधु दीप उपाध्याय , प्राचार्य रामविशाल मिथलेश, प्राचार्य हंसकुमार गवले , पवन कुमार साहु , श्रीमती विमला परस्ते , श्रीमती दीपमाला गुप्ता, सूर्यकला सीहोरे, राजेश्वरी तेकाम , पार्वती बाई सरठिया, सविता सोनी , इंदल यादव , इकलाख हुसैन , सुदामा लाल बरोतिया , जितेन्द्र दीक्षित सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000