
स्वच्छता अभियान प्रभारी संगीता सोनी पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप गाली गलौज करने एवं कार्यालय से बाहर निकल जाने की आदिवासी महिलाओं ने की शिकायत
जनपथ टुडे डिंडोरी 28 सितम्बर।
जिला पंचायत में स्वच्छता अभियान मिशन की प्रभारी संगीता सोनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तौर पर कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामला करंजिया विकासखंड के ग्राम पंचायत करंजिया का है जहां शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय की राशि स्वीकृत की जा चुकी है किंतु उन्हें वह राशि प्रदान नहीं की जा रही है। ग्राम पंचायत सचिव से ग्रामीणों के द्वारा जानकारी लिए जाने पर सचिव का कहना है कि पहले शौचालय निर्माण कर लो उसके बाद तुम्हारे खातों में राशि डाली जाएगी । इसी मामले को लेकर ग्रामीण महिलाएं जब जिला समन्वयक और स्वच्छता अभियान की प्रभारी संगीता सोनी के पास पहुंची तो उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उन्हें फटकार लगाते हुए कार्यालय से बाहर भगा दिया। इस तरह के आरोपों के साथ लिखित शिकायत ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से की है। ग्राम पंचायत के हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर से उनके आवेदन पर कार्रवाई की मांग की है और शौचालय की राशि प्रदान कराए जाने की बात कही है।