
हिंदी दिवस एवं पखवाड़ा समापन समारोह
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 सितंबर।
भारतीय संस्कृति और धरोहर की गरिमा को समर्पित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का भव्य आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव, डिंडोरी (म.प्र.) में सांध्य वेला में किया गया। यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशन एवं प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद् प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह, श्री के.एल. महोबिया, श्री रामानंद, श्री उमाशंकर सहित अन्य शिक्षकों द्वारा आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा की आवश्यकता, महत्व और प्रचार-प्रसार पर विचार प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठवीं की छात्रा अर्पिता मरावी ने राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी की आवश्यकता पर वक्तव्य दिया, वहीं मास्टर डेविड साहू ने हिंदी प्रचार-प्रसार पर अपने विचार प्रकट किए। छात्रा वंदना देशमुख ने अपनी स्वरचित कविता “सबसे सुंदर हिंदी” का प्रभावी काव्य पाठ किया।
शिक्षकों की ओर से प्रवक्ता (पीजीटी हिंदी) श्री के.एल. महोबिया ने हिंदी भाषा की गरिमा और प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि 14 से 28 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत वर्ग पहेली, पत्र लेखन, स्लोगन लेखन, कथा लेखन, सुलेख, दोहा लेखन, फीचर लेखन, चित्रकला जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हिंदी सामान्य ज्ञान पुस्तकें, व्याकरण, पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। श्री यज्ञ सेन पटेल (कार्यालय अधीक्षक), श्रीमती आभा बोरकर (संगीत शिक्षिका), सुश्री दीक्षा तिवारी (अंग्रेजी शिक्षिका), श्रीमती उमा मिश्रा (लिपिक), तथा श्री राकेश कुमार (चौकीदार) को पेन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, श्री धर्मेन्द्र सोनकर, श्री जनार्दन बोरकर, श्री ओमप्रकाश शुक्ल, श्री सभाजीत पटेल, श्री मंगल सिंह, श्री उमेशकांत शर्मा, सुश्री हेमलता परस्ते सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी हिंदी पखवाड़ा में सक्रिय सहभागिता हेतु पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं के देशज शब्दों को भी व्यावसायिक और व्यवहारिक प्रयोग में लाया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ अर्पिता, वंदना देशमुख एवं राखी ने किया।
समापन अवसर पर उप प्राचार्य श्रीमती अलका विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए हिंदी भाषा की व्यापकता और विश्व स्तर पर उसके बढ़ते महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्राचार्य महोदय, हिंदी विभाग, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग की सराहना की। समारोह में विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने हिंदी पखवाड़ा को ऐतिहासिक और सफल बनाया।