गरीबी रेखा का मजा ले रहे शासकीय शिक्षक

Listen to this article

बीपीएल की सूची में शासकीय शिक्षकों के नाम,समय सीमा की बैठक में खुलासा

सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी ने थमाया नोटिस

जनपथ टुडे डिंडोरी 01अक्टूबर- डिंडोरी जिले में आए दिन अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं जिनमें अपात्र लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठाते और प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को ठेंगा दिखाते नजर आते हैं । जी हां ऐसा ही एक बड़ा मामला नागरिक आपूर्ति विभाग ने समय सीमा की बैठक में प्रशासन के सामने रखा । आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में कार्यरत 13 ऐसे लोगों के नाम की सूची नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग ने सौंपी है जिनके नाम बीपीएल की सूची में दर्ज हैं और बाकायदा यह बीपीएल कार्ड का लाभ लगातार उठाते चले जा रहे हैं। जैसे ही मामला विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जनजाति कार्य विभाग ने अपने उन 13 मासाब लोगों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब तलब कर लिया। देखने लायक बात यह होगी कि बीपीएल सूची में शामिल इन शिक्षकों के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

ऐसे आया मामला सामने

दिनांक 22.09.2025 को आयोजित समय-सीमा बैठक में निम्नांकित विभागीय शिक्षक म०प्र० शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संदेहास्पद हितग्राहियों की प्रदर्शित सूची में बी०पी०एल० धारक शासकीय सेवक के रूप में सम्मिलित पाये गये हैं।

शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों को जो हितलाभ प्रदान किये जाते हैं, ऐसे लाभ प्राप्त करने हेतु शासकीय सेवा में होते हुये भी आपके द्वारा बी०पी०एल० सूची में नाम दर्ज कराया जाना म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अधीन अशोभनीय आचरण है। किसी शासकीय योजना का अनुचित लाभ प्राप्त करने की मंशा से तथ्यों को छुपाकर बी०पी०एल० सूची में नाम सम्मिलित कराना, अथवा त्रुटियश उक्त सूची में नाम सम्मिलित हो जाने पर स्वयं सूची से नाम विलोपित न कराकर निम्नांकित शिक्षकों वो द्वारा किया गया कृत्य म०प्र० शासन सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 14 के अधीन दीर्घ शास्ति से दंडित किये जाने योग्य कदाचरण है।

उक्त संबंध में सूची में वर्णित शिक्षक 03 दिवस में अपना समाधानकारक स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण समाधानकारक न पाये जाने पर शासकीय सेवक के रूप में अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में एकपक्षीय कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।

बीपीएल कार्ड धारी शिक्षकों के पदनाम व पदस्थ संस्था का नाम, जिन्हें जारी किया गया नोटिस

  • फूल सिंह आमों माध्यमिक शाला बंगवार
  • श्रीमति परमलिया पट्टा प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बंगवार
  • शिवराम पट्टा प्राथमिक शिक्षक प्रा०शा० बैगाटोला,
  • मोहती अदा पररते माध्यमिक शिक्षक एकी०मा० शा० नेवसा,
  • श्रीमति दमयंती कोल्हिा माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला छांटा,
  • हरे सिह सैयाम माध्यमिक शिक्षक प्रा०शा० गौरा
  • श्रीमति मुन्नी बाई खडगो प्राथमिक शिक्षक प्रा०शा० वैगाटोला छांटा,
  • श्रीमति कमली बाई प्राथमिक शिक्षक अन्यत्र जिला, ग्रुप सिंह प्राथमिक शिक्षक प्रा०शा० पिण्डरूखी,
  •  ईश्वर मोंगरे प्राथमिक शिक्षक प्रा०शा० आवासटोला लदवानी,
  •  अंगद सिंह मरावी माध्यमिक शिक्षक प्राथमिक शिक्षक नवीन हाई स्कूल समनापुर,
  • श्रीमति मालती बाई
  • प्राथमिक शिक्षक प्रा०शा० घरीटोला किवटी,
  • कलम सिंह परस्ते माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला मानपुर, के नाम शामिल हैं।

मामले को लेकर जब हमारे प्रतिनिधि ने सहायक आयुक्त राजेंद्र जाटव से मोबाइल पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000