जिले के दिग्गज नेताओं ने की पूज्य महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित

Listen to this article

प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं ओमकार मरकाम रहे कार्यक्रम में मौजूद, स्वच्छता कर्मियों को भी किया गया सम्मानित

जनपथ टुडे डिंडोरी 02 अक्टूबर – देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने तथा सत्य और अहिंसा की पहचान करने वाले पूज्य बापू महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नगर के मध्य स्थित गांधी चौक में बापू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शहपुरा से विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम अनुसूचित जनजाति मोर्चा केप्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि , वरिष्ठ नागरिक गण, भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ता, नगर परिषद के सीएमओ अमित तिवारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।

स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित

गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात होगी स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा के दौरान नगर परिषद के इन सफाई कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ विशेष रुचि लेकर सफाई अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मियों में श्रीमती मनो बाई, श्रीमती श्याम कली, मनोज बक्शी, सुरेश मोगरे को तिलक लगा कर साल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता की शपथ दिलाई

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने दिलाई स्वच्छता हेतु शपथ

कार्यक्रम के अंत में, विधायक धुर्वे ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अमरकंटक से निकलने के बाद डिंडोरी पहला जिला है जहां से नर्मदा नदी में गंदगी जा रही है। उन्होंने इसे रोकने को सबकी जिम्मेदारी बताया और लोगों से घरों का कचरा नपा की गाड़ी में डालने, सब्जी के लिए थैला ले जाने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आग्रह किया। प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आग्रह किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000