विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन , विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 3 अक्टूबर (प्रकाश मिश्रा ) विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर डिण्डौरी में पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर शस्त्रों का तिलक एवं हवन-पूजन विधिविधान से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में जिले की सुख-शांति एवं अमन-चैन की कामना की गई।

इस अवसर पर माननीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, एसडीओपी सतीष द्विवेदी, जनप्रतिनिधि पुरुषोत्तम मरावी, विवेक गौतम, थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात प्रभारी सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक कुवंर सिंह ओलाड़ी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

विजयादशमी पर्व सत्य की असत्य पर विजय तथा धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है- sp वाहिनी सिंह

पूजन उपरांत पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित सभी पुलिस बल के जवानों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर विजय तथा धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने जवानों से अपेक्षा की कि वे सदैव कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें।

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व हमें समाज में भाईचारा, आपसी सौहार्द और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिस बल के कार्यों की सराहना करते हुए आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में निरंतर तत्पर रहने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर शस्त्र पूजन समारोह सौहार्दपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में भी शस्त्र पूजन का आयोजन थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000