कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने किया बजाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण

Listen to this article

मोहम्मद साहिब की रिपोर्ट

जनपथ टुडे डिंडौरी 05 अक्टूबर- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को विकासखंड बजाग के ग्राम कारोपानी, बांसा टोला, सुकुलपुरा और गाड़ासरई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान, महिला प्रशिक्षण केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मां अंबे स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में दर्ज 103 में से 95 गायें मौजूद पाई गईं। उन्होंने चारा, साफ-सफाई और जल व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए चेताया कि 15 दिनों के भीतर पुनः निरीक्षण किया जाएगा।

प्राथमिक शाला बांसा टोला में छात्रों से गणित व पठन-पाठन का स्तर परखा। कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों की उपस्थिति व भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा रखी गई राशन कार्ड, पेंशन व गैस कनेक्शन संबंधी शिकायतों पर उन्होंने एसडीएम को शिविर लगाकर समाधान करने को कहा। उचित मूल्य दुकान में स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच की गई। आंगनवाड़ी केंद्र में कम उपस्थिति मिलने पर कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर अपडेट रखने और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। चल चरखा महिला प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 200 महिलाएं कार्यरत मिलीं। कलेक्टर ने स्वावलंबन की दिशा में हो रहे इस प्रयास की सराहना की। सीएम राइज स्कूल सुकुलपुरा में कक्षा-कक्ष, भोजनालय और पुस्तकालय की जांच करते हुए उन्होंने घोषणा की कि 10वीं में जिले की प्रवीण सूची में आने वाले छात्र को ₹10,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में दवा स्टॉक, प्रसव कक्ष, वार्ड और मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर परखा गया। कलेक्टर ने सीएमएचओ को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000