कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई प्रेस वार्ता , मीडिया से कहा सहयोग करें । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई विषयों पर की मीडिया से चर्चा

Listen to this article

जनपथ टुडे डिण्डौरी 05अक्टूबर (प्रकाश मिश्रा) रविवार 5 अक्टूबर को जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया ।प्रेस वार्ता में जिले के प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म के पत्रकार मौजूद रहे । सामान्य परिचय के बाद कलेक्टर ने जिले में संचालित योजनाओं और तात्कालिक समस्याओं पर खुलकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना तथा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू करना होगा।

स्वास्थ्य केंद्रों ,मेडिकल स्टोर्स एवं पैथोलॉजी सेंटरों की होगी सतत जांच

जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स, दवाखाना तथा अनाधिकृत रूप से संचालित क्लिनिको पर भी अपना पक्ष रखा। पत्रकारों के द्वारा जिले में मनमाने तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर उनमें बिक रही अमानक दवाओं और अवैध तरीके से पैथोलॉजियों के संचालन की बात रखी जिस पर कलेक्टर अंजू पवन भदोरिया ने व्यवस्थित तरीके से जांच कर कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र के कुछ महीने शेष है ऐसी स्थिति में स्थानांतरण पर पूर्णता रोक रहेगी। बहुत आवश्यक होने पर एक शिक्षकीय विद्यालय या जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं है उनमें जरूरत के अनुसार शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।

जिले में संचालित शासकीय योजनाओं की होगी सतत निगरानी

जिले में संचालित नल जल योजना , खेत तालाब सहित विभिन्न विभागों की अन्य योजनाओं पर भी उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा ।
जल संवर्धन और संरक्षण की दिशा में जिले में अभी तक जिन योजनाओं का संचालन किया गया है उनकी सतत निगरानी करने तथा नियमानुसार उनके निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा।

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किए जाएंगे विशेष प्रयास

नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों के कारण हो रहे प्रदूषण तथा जल को शुद्ध बनाए रखने की दिशा में सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने का आश्वासन कलेक्टर ने दिया । उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्कृति न्यास पर्यटन विभाग एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रयास से नर्मदा के तटों को और व्यवस्थित करते हुए सुंदर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000