जिले भर  में मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच- प्रतिबंधित कफ सिरप पर कार्यवाही की चेतावनी 

Listen to this article

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 5 अक्टूबर 25 -(प्रकाश मिश्रा) कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेडिकल स्टोर्स, क्लीनिक एवं स्वास्थ्य केंद्रों का सतत निरीक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में एसडीएम, तहसीलदार, औषधि निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की संयुक्त निरीक्षण टीम गठित कर जिला मुख्यालय, तहसील एवं विकासखंड स्तर पर जांच कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण दल को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स, क्लीनिक, छोला छाप (बिना लाइसेंस वाले चिकित्सक) और सरकारी आपूर्ति केन्द्रों में प्रतिबंधित एवं अमानक दवाओं के स्टॉक और गुणवत्ता की व्यापक जांच करें। विशेष रूप से कोल्डरिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप जैसी प्रतिबंधित दवाओं की क्रय-विक्रय एवं संधारण की जांच पर जोर दिया गया है। साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ताकि आमजन को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

 

एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन ने किया बजाग में निरीक्षण 
इसी क्रम में रविवार को तहसील बजाग के ग्राम गोरखपुर मॉल स्थित भारत मेडिकल स्टोर, शर्मा मेडिक स्टोर और कुरैशी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान प्रतिबंधित सिरप की उपलब्धता की जांच की गई तथा मेडिकल संचालकों से कथन लिए गए। यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित सिरप पाया जाता है तो कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जांच दल में एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, मेडिकल ऑफिसर अंकित तिवारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी  शमीम खान, फार्मासिस्ट मुंजन सिंह धुर्वे,  रीतेश कुलेश एवं  विकास परिहार शामिल रहे।

शहपुरा में भी प्रतिबंधित कोल्ड सिरप (कोल्डरिफ एवं नेक्स्ट्रो-डीएस) के स्टॉक की जांच

इसी प्रकार तहसील शहपुरा में भी प्रतिबंधित कोल्ड सिरप (कोल्डरिफ एवं नेक्स्ट्रो-डीएस) के स्टॉक की जांच एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीओपी  अजय तिवारी, खाद्य निरीक्षक  जयंत असराठी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी  गुमान सिंह चौहान एवं राजस्व विभाग के दल द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान संचालकों को प्रतिबंधित सिरप न रखने तथा शासन के जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय में 3 मेडीकल स्टोर्स का निरीक्षण

वहीं जिला मुख्यालय एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिंडौरी में तहसीलदार रामप्रसाद मार्को, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा धन्वंतरि मेडिकल स्टोर, मदीना मेडिकल स्टोर, एवं भददु भैया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कफ सिरप के बैच नंबर, बिल एवं स्टॉक का परीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित बैच नंबर वाली दवाएं नहीं पाई गईं।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि जिले में अवैध एवं अमानक दवाओं की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000