
स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस पर लगा प्रतिबंध
मोहम्मद साहिब की रिपोर्ट
जनपथ टुडे डिंडोरी 05 अक्टूबर- जिले में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप के उपयोग, बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अंजू पवन भदौरिया (IAS) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों, अभिभावकों और चिकित्सकों से अपील की है कि वे इन दवाओं का उपयोग न करें।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मेडिकल स्टोर या व्यक्ति के पास इन दवाओं की बिक्री या भंडारण पाया गया, तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और किसी भी हानिकारक या संदिग्ध औषधि के उपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, इन दोनों कफ सिरप के उपयोग से संबंधित संभावित स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए पूरे प्रदेश में इन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके बाद डिंडौरी जिला प्रशासन ने भी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी इन प्रतिबंधित या संदिग्ध दवाओं की बिक्री, भंडारण या उपयोग की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), डिंडौरी या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में दें।
अभिभावकों और चिकित्सकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों और मरीजों को यह सिरप न दें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा या संदिग्ध दवा के मामले में तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि नागरिकों की जीवन सुरक्षा और जनस्वास्थ्य की रक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।