
शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अक्टूबर को होगी विशेष बैठक कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
*जनपथ टुडे डिंडोरी 6 अक्टूबर (प्रकाश मिश्रा)* जनपद पंचायत शहपुरा में जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिला कलेक्टर ने इस प्रस्ताव पर 8 अक्टूबर को मतदान कराये जाने के निर्देश जारी किए है । अविश्वास प्रस्ताव मामले से जुड़े सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को इस विशेष बैठक में उपस्थित होने की सूचना दी जा चुकी है।
जनपद पंचायत सदस्यों के एक समूह ने अध्यक्ष प्रियंका आर्मो की कार्यप्रणाली और नीतिगत निर्णयों को लेकर असंतोष जताते हुए यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्धारित तिथि को जनपद पंचायत शहपुरा के सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे।मतदान गुप्त मतदान प्रणाली से संपन्न होगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित हो जाने के बाद अब अध्यक्ष समर्थको और विपक्षी सदस्यों में खींचतान जारी है। देखना होगा कि मतदान के बाद परिणाम किसके पक्ष में जाएगा फिलहाल जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है ।
इनका कहना है –
अविश्वास प्रस्ताव पर निर्धारित तिथि 8 अक्टूबर को विशेष बैठक और मतदान होना निश्चित है। इस संबंध में सारी प्रक्रिया वैधानिक तरीके से संपन्न कराई जाएगी , इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
ऐश्वर्य वर्मा
एसडीएम शहपुरा