कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, समनापुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा सीईओ को प्रगति अच्छी न होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडौरी 06 अक्टूबर, 2025(प्रकाश मिश्रा)- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों और योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समनापुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा सीईओ को प्रगति अच्छी न होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा का पालन करते हुए प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों की समस्यायों का निराकारण सरलता से हो सके। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन निराकरण में डी-ग्रेड, बी-ग्रेड पर है वह दो दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण कर ए-ग्रेड में आने का प्रयास करे। साथ ही साथ जिन विभागों के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण 50 दिवस, 100 दिवस एवं अधिक दिवस वाले प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया जाए। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत समनापुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा की प्रगति अच्छी न होने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

परिवहन अधिकारी को समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने निर्देश

इसी के साथ परिवहन अधिकारी डिंडौरी को, बिना अनुमति के समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी के साथ जिन विभागो के द्वारा सीएम हेल्प लाइन के प्रकरण नॉन अटेंड किये गये उन्हे भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। अग्रणी बैंक प्रबंधक को भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण का समय पर निराकरण न करने पर बैंकर्स के संबंधित बैंक मैनेजर के द्वारा लापरवाही करने पर आरएनए संभागीय अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

आगामी बैठक में दें विभागीय डॉक्टर, कर्मचारी, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा करते हुए जिले में जांच-परीक्षण, दवा की उपलब्धता, अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। और आगामी बैठक में विभागीय डॉक्टर, कर्मचारी, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य केंद्र आदि कि जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग को समन्वय के साथ कार्य करें ताकि लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को विशेष ध्यान देकर निराकरण करे।

दिवारों पर शासन के दिशा निर्देशों को पेंटिग कराई जाए

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित कर्मयोगी केंद्र की दिवारों पर शासन के दिशा निर्देशों को पेंटिग कराई जाए ताकि आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम स्तर पर व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने और अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय प्रयास करने के निर्देश दिए।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां त्वरित सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपनी योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, ताकि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंच सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000