
मीडिया में प्रकाशित खबरों का देना होगा वास्तविक जवाब
मोहम्मद साहिब की रिपोर्ट
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया मीडिया करती है कलेक्टर की अनुकरणीय पहल का स्वागत
जनपथ टुडे डिंडोरी 06 अक्टूबर अपनी पहली ही टी एल बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अंजू पवन भदौरिया ने जिले के विकास, कार्यक्रमों, योजनाओं के प्रचार प्रसार, और भ्रष्टाचार से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए निर्देश दिए कि समाचार पत्र पर खबर प्रकाशित होने पर वास्तविक जवाब कलेक्टर कार्यालय दें।
कलेक्टर ने आगामी समय में आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, स्वास्थ्य केंद्र का नियमित जांच करने औषधि निरिक्षक को संबंधित एसडीएम के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी विभाग की समाचार पत्र पर जानकारी प्रकाशित होने पर उसका वास्तविक जवाब कलेक्टर कार्यालय में जमा करे। ताकि उसका निराकरण किया जा सके।
जनपथ टुडे ने नवागत कलेक्टर की मीडिया की महत्ता और गंभीर भूमिका की अनुभूत करने वाली इस अभिनव एवं अनुकरणीय पहल का स्वागत किया है।