
वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर साल्हेघोरी स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
जनपथ टुडे डिंडोरी/समनापुर, 6 अक्टूबर- डिण्डोरी समनापुर सामान्य वन मंडल डिंडोरी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र उत्तर समनापुर सामान्य में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के तहत शासकीय हाई स्कूल साल्हेघोरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं उपवन मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह जाटव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की विषय-वस्तु “प्रत्येक समुदायों व परिवारों को प्रकृति से जोड़ना, मानव के अंदर वन्यजीव संरक्षण की भावना पैदा करना, तथा वन्यजीव व पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना” रही।
इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वन विभाग से विजय मरावी (परिक्षेत्र सहायक समनापुर), सुरेंद्र बरकड़े (परिक्षेत्र सहायक बम्हनी), जयंत परस्ते (वनरक्षक), सुरेंद्र सोनी (वनरक्षक), सोनसाय भारतीय (वनरक्षक), अंजलि मसराम (वनरक्षक) तथा भुवनेश्वरी बघेल (वनरक्षक) उपस्थित रहे।
वहीं शिक्षा विभाग की ओर से नान सिंह धुर्वे (प्राथमिक शिक्षक), शिव कुमार उसराठे (माध्यमिक शिक्षक), श्रीमती कुसुम परस्ते (उच्च श्रेणी शिक्षक) एवं दिलीप सिंह (प्राथमिक शिक्षक) का सहयोग सराहनीय रहा।