
समनापुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा नाथूराम गोडसे अमर रहे के नारे लगाने वालों के विरोध में ज्ञापन
जनपथ टुडे डिंडोरी 07 अक्टूबर- समनापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने करंजिया में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नाथूराम गोडसे अमर रहें के नारें लगायें गयें जिसके विरुद्ध में एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पडवार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 2अक्टूबर गाँधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर करंजिया में कुछ लोगों द्वारा आजादी के पूर्व के आतंकवादी नाथूराम गोडसे के अमर रहें के नारें लगाना असामाजिक बढ़ावा देना है इस प्रकार के कृत्यों से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति आस्था रखने वाले सभी जन समूह को आघात पहुँचा है। इन देश द्रोही आतंकवाद विचार रखने वालों के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये। ब्लाक कांग्रेस कॉमेटी समनापुर इसकी घोर निन्दा करती है। अगर इनके ऊपर मामला दर्ज नही किया गया तो आगामी समय में ब्लाक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कॉमेटी उग्र आदोंलन करेगी।
इनका कहना है –
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देश द्रोही के नारें लगाने वाले समर्थ नामदेव, प्रकाश यादव, निखिल साहू के ऊपर मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की जायें।
हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते
अशोक पडवार पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी