
पेड़ पर लटका मिला था महिला का शव, हत्या या आत्महत्या ? मृतक के भाई ने पी एम ना करने का डाक्टर और पुलिस पर लगाया आरोप, परिजनों sp से लगाई न्याय की गुहार
प्रकाश मिश्रा की कलम से
जनपथ टुडे डिंडोरी 07 अक्टूबर 2025 डिंडोरी जिले के बजाग थाना मुख्यालय में विगत दिनों एक महिला की पेड़ पर लटकी हुई लाश पाई गई थी जिसकी शिकायत बजाग थाने में की गई थी। मामले में मृतक के भाई राजेन्द्र यादव ने एस पी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मृतक और उनके पति का घर पर विवाद हुआ था और इसके बाद दूसरे दिन उसकी बहिन की लाश फांसी में लटकी मिली, शिकायत बजाग थाना में होने के बाद डाक्टर और पुलिस कर्मी पहुंचे मौके पर पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चरगांव थाना गाड़ासरई निवासी राजेंद्र यादव की बड़ी बहन राजकुमारी का विवाह ग्राम बौना थाना बजाग निवासी गया प्रसाद यादव के साथ हुआ था। विवाह के बाद किसी अन्य महिला से संबंध होने के शक में दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था जिसे कई बार मायका और ससुराल पक्ष के लोगों ने सुलह भी कराया था।राजेंद्र यादव ने अपनी शिकायत में लिखा कि 2 अक्टूबर को भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था और उसके बाद दूसरे दिन उसकी बहन की लाश एक पेड़ पर लटकती हुई पाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए आवेदन में मृतिका के भाई ने आरोप लगाया है कि घटनास्थल में पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम नहीं कराया बार बार बोलने के बाद भी मौके पर पीएम नहीं किया गया तथा मामला निपटाने के लिए 5-5 हजार लिए।
मृतिका के भाई ने अपने आवेदन में कहा है कि हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश की जा रही है एस पी डिंडोरी को आवेदन देते हुए मृतिका के साथ हुई नाइंसाफी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
बजाज स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर विपिन राजपूत से जब इस मामले पर हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बजाग़ में मर्चुरी की हालत बहुत ही खराब है जाने का रास्ता भी ठीक नहीं है। मृतिका राजकुमारी के पोस्टमार्टम के लिए मौका स्थल पर टीम गई थी घटनास्थल पर जो संसाधन उपलब्ध थे उसके आधार पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न की गई है। लेनदेन के आरोप निराधार है।
बड़ा सवाल यह है कि फंदे पर लटकी मिली लाश को बिना पोस्टमार्टम के यह कैसे प्रमाणित किया जा सकता है कि वह हत्या थी या आत्महत्या ? फिलहाल परिजनों ने जिले की पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है देखना होगा कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए किस तरह की जांच व्यवस्था अपनाई जाती है।
इनका कहना है –
उपरोक्त मामले में विधि सम्मत करवाई थाना पुलिस के द्वारा की गई है घटनास्थल पर पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पीएम रिपोर्ट तैयार की गई है जो तीन-चार दिनों में आ जाएगी। किसी प्रकार का लेनदेन के आरोप गलत है।
शिवलाल मरकाम
थाना प्रभारी बजाग