
नदी में बोरी के अंदर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 अक्टूबर- जिले के मेंहदवानी थाना क्षेत्र के कोसमघाट गांव के पास नर्मदा नदी में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव बोरी के अंदर बंद अवस्था में मिला, जिसमें पैर बंधे हुए पाए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मेंहदवानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है ताकि मृतक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।