बेटे और चाचा ने की हत्या, हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 08 अक्टूबर- शहपुरा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर रैपुरा गांव में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों — मृतक के बेटे और उसके चाचा — को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर को दशगात्र कार्यक्रम से घर लौटते समय रैपुरा गांव में भद्दा सिंह मार्को का शव सड़क किनारे मिला था। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन बाद में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया।

दरअसल, भद्दा सिंह की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने ही अपने चाचा के साथ मिलकर की थी। वारदात के बाद आरोपी पुत्र कैमरे के सामने खड़ा होकर पिता के लिए न्याय की मांग कर रहा था और दावा कर रहा था कि उसके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक भद्दा सिंह अपनी जमीन बेचकर पैसे खर्च कर रहा था, जिससे बेटा नाराज़ था। इसी रंजिश में बेटे ने अपने चाचा के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले का खुलासा कर दिया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000