
डिंडौरी में गरबा नाइट्स का धमाका — सितारों संग थिरका पूरा शहर
कमलेश यादव बने गरबा किंग तो स्वप्निल गुप्ता को गरबा क्वीन का ताज़
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 अक्टूबर— डिंडौरी का उत्कृष्ट खेल मैदान शनिवार रात सचमुच “मनोरंजन का महाकुंभ” बन गया, सेलिब्रिटी गरबा नाइट्स 2025 में ग्लैमर, संगीत और उमंग का ऐसा संगम देखने मिला, जिसे शहर लंबे वक्त तक याद रखेगा। बता दें की कार्यक्रम का आगाज़ जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के मुख्य आतिथ्य और भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम की अध्यक्षता एवं डॉ अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (बजाग )रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (डिंडोरी ) भारती मेरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीश द्विवेदी डिंडोरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विवेक गौतम ( बजाग ) के विशिष्ट आतिथ्य मे माँ जगत जननी की पूजा – अर्चना पश्चात हुआ।
मंच पर लगा बॉलीवुड का तड़का — एक ओर जहाँ सेलिब्रिटी गरबा नाईट मे बॉलीवुड और वेब सीरीज़ स्टार इशिता त्रिवेदी ने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर तड़के का डबल डोज दिया और “ढोल ताशे” की थाप पर जब उन्होंने गरबा स्टेप्स लगाए, तो मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। तो वही सिंगर ऋचा अर्चना ने अपनी मधुर आवाज़ में गरबा और बॉलीवुड हिट्स की ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक कार्यक्रम का समापन होने तक झूमते रहे। इस दौरान “केसरिया” और “नगाड़ा संग ढोल” जैसे गीतों पर पूरा मैदान नाच उठा। और तो और एंकर हर्षिता ने अपने ऊर्जावान अंदाज़ और नटखट संवादों से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं।हर एंट्री, हर परफॉर्मेंस को उन्होंने अपने शब्दों से ऐसा जीवंत बना दिया कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
इन्होने मारी बाज़ी — इस रंगारंग आयोजन मे गरबा किंग का ताज़ कमलेश यादव के हाथ आया तो वही स्वप्निल गुप्ता गरबा क्वीन के ताज़ से नवाजी गई। इसके अलावा आरव चकार्डे को प्रिंस, तृषा सोनवानी प्रिंसेस और स्पेसियल मे बेबी तनीषा गुप्ता ने बाजी मारी। साथ ही ग्रुप मे चेतना श्याम,अनाया श्याम ,तनिष्का नामदेव को पुरुस्कृत किया गया।
डिडौरी ने कहा — “गरबा रे गरबा –चमचमाती लाइट्स, सजीव संगीत और रंगीन परिधानों में थिरकते युवक-युवतियों ने मैदान को बना दिया बॉलीवुड का सेट! रात ढलती रही, पर जोश कम न हुआ — हर बीट पर लोगों ने गरबे का मज़ा लिया। मेकला फ़िल्मस के प्रोडयुसर रविराज बिलैया ने कहा की उनका मकसद डिंडोरी को मनोरंजन के नये आयाम से जोड़ना है, जिसे प्रतिभागियों, अतिथियों और दर्शकों ने पूरी तरह सफल बना दिया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने मे भोपाल से पधारे कोरियोग्राफर सचिन राठौर, ज्योति नामदेव, श्रेया शेखर दुबे और रागिनी राजपूत ने बतौर जज सराहनीय भूमिका निभाई। इसके अलावा युवा शक्ति मंच से रोहित कांस्कार, सिद्धार्थ चौहान और फोटोग्राफर पवन चौरसिया, सक्सेस क्लासेस के संचालक अनिल पनेरिया, एम जे टेंट से मयंक तिवारी,राजेश विश्वकर्मा तरुण, अंकित तिवारी का विशेष योगदान रहा।