
राज्यपाल की कलम चली तब विधानसभा अध्यक्ष ने आधी रात स्तीफा दिया
जनपथ टुडे, भोपाल, मार्च 24, 2020 कुछ दिनों पहले तक मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति राज्यपाल श्री लालजी टंडन को पत्र लिखकर सिखा रहे थे कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। आज जब राज्यपाल की कलम चली तो विधानसभा अध्यक्ष को आधी रात में इस्तीफा देना पड़ गया।
भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने रात 11 बजे बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विधानसभा में अधिकारियों को आधी रात को बुलाया गया, अब विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था।
राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने विधानसभा स्पीकर को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा था अपने पत्र में उन्होंने बताया था कि आप के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की बात भी की थी।