
एमडीएम प्रभारी ने किया स्कूलों में मध्यान भोजन व्यवस्था का निरीक्षण- शिक्षा विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद
खबर का असर
जनपद टुडे डिंडोरी 8 अक्टूबर 2025 – जिले में मध्यान भोजन व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायत है आ रही है। विगत दो नारायणडीह में बच्चों को मध्यान भोजन शिक्षकों की लापरवाही के चलते नहीं मिल पाया था जिसकी खबर जनपद टुडे ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद एमडीएम प्रभारी राम सजीवन वर्मा जिला पंचायत डिंडोरी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूलों में मध्यान भोजन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे ।
जनपद टुडे सतत जनहित की खबरों के प्रकाशन के लिए प्रतिबद्ध है जिले के अंदर जहां कहीं भी शासन की योजनाओं के संचालन में लापरवाही देखने या सुनने को मिलती है या किसी माध्यम से शिकायत प्राप्त होती है तो हम नैतिक तौर पर उस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हैं और उसे सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं ताकि लापरवाह कर्मचारी पर कार्रवाई की जा सके।