
शराब पीकर स्कूल पहुंचे मासाब का हंगामा, पालकों ने जताई नाराजगी
शराब पीकर स्कूल पहुंचे मासाब का हंगामा, पालकों ने जताई नाराजगी
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 अक्टूबर 2025 – मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक शर्मनाक तस्वीर वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई है… जहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में बच्चों के सामने पहुंच गया। नशे में धुत्त ये शिक्षक न केवल स्कूल आया, बल्कि वहां जमकर हंगामा भी किया। इस घटना से बच्चे सहम गए, और कुछ तो डर के मारे रोने भी लगे।”
“यह घटना डिंडोरी जिले के सरसी गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने शिक्षक को इस हालत में देखा, तो तुरंत कठौतिया संकुल प्राचार्य को सूचना दी। प्राचार्य मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”शराबी शिक्षक का नाम जानूराम बताया जाता है।
“शिक्षक, जो समाज का मार्गदर्शक होता है, जब खुद ऐसी हरकत करता है, तो सवाल उठता है कि बच्चों को शिक्षा देने का हक उसे कैसे दिया गया? फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ी बात यह है कि मासूम बच्चों के सामने गुरु की ये ‘गंदी छवि’ आखिर नौनिहालों के कोमल में क्या असर डालेगी।
“इस तरह की घटना से एक बात तो तय है कि शिक्षा के मंदिर में अगर शराबी शिक्षक रहेंगे, तो सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चों का होता है जो कल का भविष्य हैं।