
आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने सीखी जल परीक्षण विधि
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आजीविका भवन में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
जनपथ टुडे डिण्डौरी 09 अक्टूबर 2025- शहपुरा जनपद के आजीविका भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) उपखंड शहपुरा द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को एफ.टी.के. (फील्ड टेस्टिंग किट) के माध्यम से जल परीक्षण की विधि की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने पेयजल स्रोतों की जांच, जल में उपस्थित प्रदूषक तत्वों की पहचान, परीक्षण किट के रखरखाव तथा नियमित जल गुणवत्ता निगरानी के व्यावहारिक तरीके बताए। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित महिलाओं ने स्वयं किट का उपयोग कर परीक्षण की प्रक्रिया का अभ्यास भी किया।
सतत निगरानी के उद्देश्य से सभी प्रशिक्षित आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं का विभागीय पोर्टल पर पंजीयन किया गया, जिससे भविष्य में जल गुणवत्ता संबंधी रिपोर्टिंग ऑनलाइन माध्यम से की जा सके।
प्रशिक्षण के अंत में प्रत्येक पंचायतवार प्रशिक्षित महिला को एक-एक एफ.टी.के. किट प्रदान की गई, ताकि वे अपने क्षेत्र में पेयजल स्रोतों का नियमित परीक्षण कर सकें और ग्रामीण जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में सहयोग दें।
प्रभारी सहायक यंत्री गगन कुमरे ने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु अत्यंत प्रभावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता अब अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छ जल अभियान की प्रमुख सहयोगी बनेंगी और समुदाय में जल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर विभाग के प्रभारी सहायक यंत्री गगन कुमरे तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के रसायनज्ञ योगेश परते एवं विकासखंड समन्वयक द्वारा किया गया।