
शहपुरा में दो अवैध क्रेशर सील माइनिंग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही
अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा के निर्देशन में सख्त कार्यवाही, प्रकरण खनिज शाखा को प्रेषित
जनपथ टुडे डिंडौरी : 09 अक्टूबर, 2025– गुरूवार 09 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा के निर्देशन में माइनिंग अधिकारी, तहसीलदार शहपुरा, राजस्व निरीक्षक शहपुरा तथा गठित राजस्व दल द्वारा नगर शहपुरा में संचालित दो स्टोन क्रेशर इकाइयों की जांच की गई।
जांच के दौरान रेखा गोस्वामी एवं रवि गोस्वामी द्वारा संचालित दोनों क्रशर इकाइयाँ अवैध रूप से संचालित पाई गईं। मौके पर क्रेशर संचालकों के पास कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही, जांच में अवैध उत्खनन एवं अवैध रूप से खनिज परिवहन किए जाने की पुष्टि हुई।
मौके पर ही विभागीय दल द्वारा दोनों क्रशरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके साथ ही, समस्त विवरण एकत्रित कर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रकरण खनिज शाखा को प्रेषित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध खनन और अनधिकृत क्रशर संचालन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।