
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में उपसरपंच पप्पू पडवार भाजपा में शामिल
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में उपसरपंच पप्पू पडवार भाजपा में शामिल
जनपथ टुडे डिंडोरी 09 अक्टूबर2025 – जनपद पंचायत समनापुर के उपसरपंच पप्पू पडवार ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता कार्यक्रम के दौरान सांसद कुलस्ते ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संगठन में जनप्रतिनिधियों की बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि जनता भाजपा की नीतियों पर भरोसा करती है।
इस अवसर पर पप्पू पडवार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– लखन बर्मन, संवाददाता
समनापुर