
एसडीएम रामबाबू देवांगन ने किया निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण – अधिकारियों को दिए पूर्ण करने के निर्देश
एसडीएम रामबाबू देवांगन ने किया निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण – अधिकारियों को दिए पूर्ण करने के निर्देश
जनपथ टुडे डिंडोरी 10 अक्टूबर 2025 – बजाज एसडीएम रामबाबू देवांगन ने ग्राम पंचायत सड़वा छापर के टिकराटोला भर्राटोला में निर्माणाधीन सड़क पुलिया सहित सार्वजनिक पेय जल कुएं का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने अपने आवेदन पत्र में उपरोक्त कार्यों को पूर्ण करने की मांग की थी। ग्रामीणों के द्वारा दिए आवेदन को संज्ञान में लेते हुए दूरस्थ क्षेत्र में पैदल मौके पर पहुंचकर sdm राम बाबू देवांगन ने आवागमन के लिए पक्की सड़क अधूरे पड़े पुलिया के निर्माण और पीने के पानी वाले सार्वजनिक कुएं की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को अधूरे निर्माणकार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने सड़क के लिए pmgsy ,पीने के पानी के कुएं के लिए phe और अधूरे पड़े पुलिया निर्माण के लिए जनपद पंचायत एसडीओ को निर्देश दिए। इसके साथ प्राथमिक शाला और एमडीएम की भी जांच की तथा पेंशन राशन आदि की समस्या के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई इस दौरान उपसरपंच पंच और अन्य लोग उपस्थित थे।