
शहपुरा में होगा आयोजित भारतीय किसान संघ का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग
महाकौशल प्रांत के संगठनमंत्री,महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में होंगे उपस्थित
जनपथ टुडे डिंडोरी 11 अक्टूबर 2025 शहपुरा: भारतीय किसान संघ का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रविवार को शहपुरा स्थित गुप्ता मैरिज गार्डन में होगा आयोजित जिसमें महाकौशल प्रांत के संगठनमंत्री तुलाराम ,महामंत्री प्रहलाद पटेल एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित होकर किसानों का मार्गदर्शन करेंगे ।
कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों किसान बंधु और जिला कार्यकारिणी,तीनों तहसील कार्यकारिणी और ग्राम समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि दिनांक 12.10.2025 रविवार को प्रशिक्षण वर्ग चार चरणों में आयोजित होगा जिसके अंतर्गत किसानों को भारतीय किसान संघ के रीति नीति,कार्य के आयाम और किसानो के अधिकारों और समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा किया जाएगा।
जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल साहू ने क्षेत्र के सभी किसान बंधुओं से अपील की है कि रविवार के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा किसान उपस्थित रहे।