चिचरिंगपुर में सीसी सड़क निर्माण की होगी जांच – जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 12 अक्टूबर- जिले के ग्राम पंचायत चिचरिंगपुर में हो रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं को लेकर दिखाई गई खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत स्तर पर जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि “खबर में उठाए गए बिंदु गंभीर हैं। मामले की जांच कराई जा रही है और यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

क्या था मामला

ग्राम पंचायत चिचरिंगपुर के पंद्राम मोहल्ले में करीब 60 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन निर्माण स्थल पर मानक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था।

नीचे प्लास्टिक शीट नहीं बिछाई गई थी

और सबसे अहम, वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल किए बिना ही सीमेंट कंक्रीट की ढलाई शुरू कर दी गई। निर्माण के इन शुरुआती चरणों में ही लापरवाही बरतना किसी भी सीसी सड़क की मजबूती को प्रभावित करता है। तकनीकी जानकारों के अनुसार, यदि ढलाई के दौरान वाइब्रेशन नहीं दिया जाता है तो कंक्रीट के अंदर खाली जगहें रह जाती हैं, जिससे कुछ ही महीनों में सड़क दरारों में बदल जाती है या उखड़ने लगती है।

जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने कहा कि

खबर सामने आने के बाद हमने जनपद अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एक जांच दल गठित कर मौके का निरीक्षण करें। एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगर लापरवाही साबित होती है तो संबंधित ठेकेदार और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।”

 खबर का असर

चिचरिंगपुर सड़क निर्माण की स्थिति को लेकर दिखाई गई खबर ने न केवल प्रशासन को जागरूक किया बल्कि स्थानीय लोगों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का काम किया।

खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर जिला पंचायत प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच की घोषणा यह दर्शाती है कि पत्रकारिता आज भी जनहित के मुद्दों पर असरदार भूमिका निभा रही है।

अब निगाहें जांच रिपोर्ट पर

अब सबकी निगाहें प्रशासनिक जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं। सड़क निर्माण में यदि लापरवाही साबित होती है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी और आगे से किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000